Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर में रेलवे लाइन के पास युवक का शव पड़ा मिला। बताया गया कि युवक शुक्रवार से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार ग्राम श्यामनगर निवासी वीरेंद्र पाल (विक्की) कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार को वह फैक्ट्री से वापस घर आया। बताया गया कि वह अपने दोस्त के साथ चला गया, जहां उसने उसके साथ शराब का सेवन किया।
देर रात तक वह वापस नहीं आया तो परिजन ने उसके मिलने के संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह को कुछ ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के पास शव पड़ा देखा। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराने पर पता चला कि मृतक ग्राम श्यामनगर निवासी वीरेंद्र पाल है।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
वीरेंद्र पाल का शव मिलने की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया।परिजन और ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई कपिल पाल ने बताया कि वीरेंद्र अपने दोस्त के साथ गया था। दोस्त से पूछने पर उसने बताया कि वीरेंद्र पाल ने शराब पी थी और फिर वह रेलवे फाटक के पास उसे घर जाने के लिए छोड़कर चला गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आ रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।