Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कूपरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में स्थित एक खेत में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जिन्होंने मृतक की शिनाख्त पड़ोस के गांव डहाना निवासी युवक के रूप में की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार कूपरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना निवासी 27 वर्षीय मुनेंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार की रात को मुनेंद्र घर नहीं पहुंचा था। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। रविवार की सुबह पुलिस को गांव सपनावत के किसान अंगद के खेत में शव मिलने की सूचना मिली। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मुनेंद्र के परिजनों को सूचना दी। मुनेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष (Hapur)
इस मामले में कूपरपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।
