Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के थाना हाफिजपुर पुलिस ने सोमवार को कब्र खुदवाकर एक शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान में पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद रहे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार 11 जनवरी 2024 को ग्राम मोड़ी कला निवासी युवक शाहरूख की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। शव को गांव मोड़ी कला के कब्रिस्तान में दफना दिया था। शाहरूख की मां नाजरीन का आरोप है कि उसके कुछ रिश्तेदारों ने ही मिलकर उसे बेटे की हत्या की है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने गांव चिड़ावर थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर निवासी शहाबुद्दीन आदि के खिलाफ 20 मार्च 2024 को मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
इस मामले की जांच अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक मोहन सिंह द्वारा की जा रही है। इस मामले की जांच के लिए सोमवार को कब्र को खुदवाकर शव को निकलावा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जाएगी।