Khabarwala 24 News Hapur : (अमजद खान) Hapur बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। जिसके बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर निवासी काजल पत्नी नरेंद्र महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके ही घर के कमरे में पंखे से फांसी पर लटका हुआ मिला। गांव निवासी एक महिला गुरूवार रात को खाना खाने के बाद सो गई थी। देर रात को जब परिजन की आंख खुली तो उन्होंने कमरे में लाइट जली हुई दिखी। इस दौरान परिजन महिला के कमरे में पहुंचे तो देखा कि महिला का शव पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। महिला के शव को देखकर परिजन की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। इस दौरान परिजन ने महिला के शव को फंदे से उतारकर चिकित्सक को दिखाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया।
क्या कहते है सीओ (Hapur)
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अभी तक परिजन ने कोई भी तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर प्राप्त होगी तो उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।