Khabarwala 24 News Hapur: Hapur राष्ट्रीय लोकदल (खेल प्रकोष्ठ ) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में खेल आयोग के गठन और प्रदेश में खिलाड़ियों की भूूलभूत सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग अपर जिलाधिकारी सौंपा।
सरकारी नौकरियों में बढ़ाया जाए खेल कोटा (Hapur)
शनिवार को रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चौधरी नीरपाल सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रदेश के सभी योग्य खिलाड़ियों का स्वास्थ्य कार्ड बनना चाहिए जिसमें सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधाओं उपलब्ध हो।
सभी राज्य स्तर के खिलाड़ियों को फ्री यातायात के पास उपलब्ध हो, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी इसका लाभ उठा सके। सरकारी भर्तियों में खेल कोटा 2 प्रतिशत से बढ़कर 5प्रतिशत होना चाहिए और प्रदेश में स्थित सभी प्राइवेट कंपनियों में भी खेल कोटा अनिवार्य रूप से लागू हो तो बहुत से युवा खिलाड़ियों का रोजगार में समायोजन हो जाएगा।
खेल शाखाओं को करें सक्रिय (Hapur)
राज्य में ब्लॉक स्तर पर मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण हो। प्रदेश के सभी गांवों में ग्राम पंचायत की भूमि को खेल मैदान और खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित कर खेल परिसर का निर्माण हो तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अभूतपूर्व योगदान मिलेगा।
राज्य में चल रही खेल शाखाओं को चिन्हित कर प्रोत्साहन अनुदान राशि मिले तो संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रही खेल शाखाएं सक्रिय हो जाएगी। सभी खेल स्टेडियमों का जीर्णोद्धार हो। जिला स्तर पर नए आधुनिक स्पोर्ट्स हॉस्टल के निर्माण और जो पुराने हैं उनका जीर्णोद्धार हो।
खेल प्रोत्साहन बोर्ड का हो गठन (Hapur)
प्रदेश में खेल प्रोत्साहन बोर्ड का गठन हो जिसमें केवल खेल से जुड़े व्यक्तियों का ही चयन हो। प्रदेश में चल रही विभिन्न खेल एसोसिएशन, फेडरेशनों और संगठनों की समीक्षा हो और उसमें चुनाव आदि की ऐसी व्यवस्था हो कि केवल खेल जगत के लोग ही शामिल हो और उनका कार्य पारदर्शिता से हो। बहुप्रतीक्षित खेल आयोग का गठन हो।
यह रहे मौजूद (Hapur)
ज्ञापन देने वालों में रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर, रालोद के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, रालोद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुभव नरवाल, अनिल कुमार, संदीप कुमार, चौधरी बिजेंद्र सिंह, प्रोफेसर अब्बास अली आदि मौजूद थे।