khabarwala24 News Hapur : Hapur अखिल भारतीय अहेरिया (बहेलिया) महासंघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिसमें बताया गया कि अनाथ अहेरिया जाति को पर्याप्त दस्तावेज एवं 26 मार्च 1962 के उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश को लागू करते हुए एससी जाति प्रमाण पत्र जारी कराने का अनुरोध किया गया है।
क्या है पूरा मामला
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उनके संगठन ने 30 मई 2024 को पत्र के द्वारा न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, आरजीआई एवं प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश को अहेरिया जाति को अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सारे जरूरी प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध कराए थे। जो कि अहेरिया जाति को एससी के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पर्याप्त है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने अनुरोध किया कि एस. सी. के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रत्येक जिलाधिकारी को जरूरी निर्देश दिए जाए। अन्यथा मजबूरन उनका संगठन एवं सम्पूर्ण अहेरिया समाज आगामी समय में सभी जिलों में धरना प्रदर्शन, जुलूस एवं आमरण अनशन करने पर मजबूर होगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर शिवदयाल सिंह, हरवीर, शीशपाल सिंह, राकेश, बिट्टू, पप्पू, सतीश चंद्र, देविंद्र कुमार, मनोज कुमार, रामौतार, मेवालाल, ज्ञानी राम आदि मौजूद थे।