Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़-भटैल मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ के लिए कट और उतार-चढ़ाव न मिलने के कारण हजाराें ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अफसर समस्या का समाधान नहीं करा रहे हैं। करीब 30 गांवों और मोहल्लों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम से शिकायत की।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मदन सैनी ने बताया कि हापुड़-भटैल मार्ग से प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों का आना-जाना है। करीब 30 गांवों और मोहल्लों की आबादी के लिए यह आम रास्ता है, लेकिन एनएच-नौ बाइपास से इस मार्ग को नहीं जोड़ा गया है। इस मार्ग पर एक डिग्री व दो इंटर काॅलेज भी हैं। अपने बड़े वाहनों से किसानों को अपनी फसल मंडी ले जाने के लिए कोई अन्य रास्ता भी नहीं है। साथ ही दुर्घटना व आग लगने पर शहर के आम रास्ते संकरे होने के कारण समय पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाती है। दूसरे रास्तों से यह जाम में फंस जाती है।
आश्वासन के बाद भी शुरू नहीं हो सका कार्य (Hapur)
पिछले वर्ष इसको लेकर आसपास के लोग व जनप्रतिनिधियों के समक्ष एनएच-नौ मुरादाबाद के पीडी ने आश्वासन दिया था कि इस्टीमेट बनवाकर जल्दी कार्य शुरू कराएंगे। इसके लिए पत्राचार शुरू करने के साथ ही एस्टीमेट भी बनाया था, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र की जनता की समस्या को देखते हुए इस मार्ग पर उतार-चढ़ाव दिलवाया जाए। जिससे कि लोगों को परेशानी से न जूझना पड़े।
इन गांवों के ग्रामीण हो रहे प्रभावित (Hapur)
सुल्तानपुर, मंसूरपुर, गोंदी, सलाई, काठीखेड़ा, कांकर, लालपुर, मीरपुर, अयादनगर, भटैल, हसनपुर, टियाला, असरा, हिमांयुपुर, घुंघराला सहित हापुड़ नगर के मोहल्ला तगासराय, सिकंदर गेट, मोती कालोनी आदि क्षेत्र के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
शिकायत करने वालों में अनिल त्यागी, उमेश त्यागी, अंकित, साहिल, शिखा त्यागी, मोनिका शर्मा, बसंत कुमार, कमल, ब्रिजेश त्यागी, आरके त्यागी, सुनील कुमार, ब्रजमोहन, करन कुमार, रिजवान, रजत प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।