Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने खरखौदा रेलवे स्टेशन पर एक गेट मीटिंग का आयोजन किया । गेट मीटिंग में बोनस सीलिंग को बढ़ाने के लिए तथा बोनस का जल्द भुगतान करने की मांग को उठाया गया।
यह की गई मांंग (Hapur)
गेट मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन ने वर्ष 1974 में बोनस की मांग को लेकर देश की सबसे बड़ी हड़ताल की थी। जिसका नतीजा है कि आज कर्मचारियों को समय से बोनस का भुगतान किया जा रहा है। ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन ने समय-समय पर बोनस की सीलिंग को बढ़ाने के लिए आंदोलन किया और उन्हें संघर्ष और आंदोलन की बदौलात सात हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 78 दिन के बोनस का भुगतान किया जा रहा है।
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने मुहिम चलाई है। जिसमें सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान सात हजार की सीलिंग से बढ़कर 18000 रुपए प्रतिमाह के अनुसार 78 दिन के बोनस का भुगतान किया जाए।
आंदोलन करने की दी चेतावनी (Hapur)
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेल ने इस वर्ष माल ढुलाई में अधिक मुनाफा कमाया है तथा महंगाई की दर भी बढ़ रही है इन सब मानकों को देखते हुए बोनस की सीलिंग को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा यदि बोनस का भुगतान शीघ्र नहीं किया और बोनस की सीलिंग को नहीं बढ़ाया गया तो नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के सदस्य बड़े आंदोलन के साथ-साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर शाखा सचिव ओम दत्त त्यागी, सहायक शाखा सचिव इंद्र मोहन सिंह, हरपाल मीणा, रामकेश समेत अनेक रेलवे के कर्मचारी मौजूद थे।