Khabarwala 24 News Hapur: Hapur तहसील में अधिवक्ताओं और स्टांप वेडंरों के चैंबर तोड़ जाने के मामले में हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्यों और तहसील के अधिवक्ता और स्टांप वेडंरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील के अधिकारियों से जल्द से जल्द चैंबरों का फिर से निर्माण कराने की मांग की। एसडीएम के आश्वासन पर अधिवक्ता वापस लौटे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द चैंबरों को ठीक नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
रविवार को रात को तहसील में बने कुछ अधिवक्ताओं और स्टांप वैडरों के चैंबरों को तोड़ दिया गया। सोमवार को सूचना मिलने पर काफी संख्या में तहसील के अधिवक्ता और स्टांप वेंडर मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को दी गई।
सूचना मिलते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, सचिव विकास त्यागी, पूर्व बार अध्यक्ष संजय कंसल, नवनीत सहलौत, पुरुषोत्तम वर्मा, अजित चौधरी समेत सैकड़ों अधिवक्ता तहसील में पहुंच गए और तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय ले लिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या बोले बार के अध्यक्ष और सचिव (Hapur)
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह और सचिव विकास त्यागी ने कहा कि अचानक अधिवक्ताओं के चैंबरों को तोड़ा जाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाए। तहसील प्रशासन जल्द से जल्द जिन चैंबरों को तोड़ा गया है उनका निर्माण कराएं अन्य जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम (सदर) शुभम श्रीवास्तव तहसील में पहुंचे और अधिवक्ताओं से वार्ता कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन चैंबरों को बनवा दिया जाएगा। इस आश्वासन पर अधिवक्ता वापस लौट गए।