Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। भाकियू पदाधिकारियों ने ग्राम नली हुसैनपुर में चल रही चकबंदी का विरोध किया। इसको लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की गई।
भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्राम नली हुसैनपुर के ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां ज्ञानेंश्वर त्यागी ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम नली हुसैनपुर में पिछले 8-9 वर्षों से चकबन्दी की प्रक्रिया चल रही है । कभी चकबन्दी का कार्य चलता है कभी सालों तक रूक जाता है । लगभग एक साल पहले नक्शा 23 गांव वालों को मिला । आरोप है कि फिर चकबन्दी सीओ आए और गांव में नोटिस देकर सभी आपत्तियों को सुना, लेकिन उसके बाद भी आज तक चकबंदी नहीं हो सकी है। अब दोबारा से नक्शा 23 की कार्रवाई करने की बात की जा रही है।
गांव को चकबंदी से मुक्त कराने की मांग (Hapur)
त्यागी ने बताया कि किसानों ने चकबंदी को लेकर अपने खेतों में फसल नहीं बो रखी है, इससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसान परेशान हैं, लेकिन चकबंदी विभाग के अधिकारी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव को चकबंदी से मुक्त कराया जाए, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर प्रेमवीर सिंह, राजीव त्यागी, सूफी, यामीन, नवीन त्यागी, जितेंद्र चौधरी, जाकिर अली, मनिंद्र मसंद, शेरू चौधरी, निशांत त्यागी, विपिन जाटव, मतलूफ, मनोज चौधरी, रवि जाटव, ललित शर्मा आदि मौजूद थे।