Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-2024 का 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया दिया। जिसमें शाहपुर रोड देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर के विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र विदित गर्ग ने 98.8 प्रतिशत वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लिपिका शर्मा 97.6 प्रतिशत कॉमर्स द्वितीय और डोलशी सिंघल ने 96.2 ने बायोलॉजी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में इन्होंने किया नाम रोशन (Hapur )
वहीं हाईस्कूल की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा शक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-2024 का भी परिणाम आया जिसमें देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ की कनिका चौहान ने 99.2 प्रतिशत के साथ जनपद में प्रथम स्थान लाकर परिवार समेत जिलें का नाम भी रोशन किया है। वहीं द्वितीय स्थान अरहान ने 96.6 प्रतिशत, और रीतिका ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में सर्वोच्चा अंक प्राप्त करने पर विद्यालय एवं परिवार जनों द्वारा मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की गयी।
शुभकामनाएं दी (Hapur )
स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक विचार एवं अनुशान ही सफलता का मूल मंत्र है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मंजु चौधरी, उपप्रधानाचार्य युधिष्ठर सिंह यादव, स्कूल कॉडिनेटर योगेन्द्र सिंह, जूनियर विग के स्कूल कॉडिनेटर राहुल चौधरी, प्राइमरी विग की कॉडिनेटर कविता चौधरी, परीक्षा प्रबंधक अब्दुल रउफ, सुरेश चौहान, नवीन चौधरी, लिपिका फुरकान, डाक्टर दीपक शर्मा, शान मौहम्मद, लोकेश कुमार, विरेन्द्र सिहं, संजय कुमार, रविष चौधरी, पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, सुधीर कुमार, संजय चौहान आदि ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।