Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ की अध्यक्षता में उद्योगों के विकास को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यमियों ने भाग लेकर अपने अपने विचार रखें।
इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जाए (Hapur)
एचपीडीए के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें उद्यमियों ने कहा कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 के तहत इंडस्ट्रियल एरिया का विस्तार किया जाए। जनपद में इंडस्ट्रीयल एरिया ने होने के कारण उद्योग लगाने में काफी दिक्कत आती है। उद्यमियों वर्षों से इस मांग को उठा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। हापुड़ की सीमा पर धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया है जो मेरठ जनपद में लगता है। जनपद का सृजन हुए दस साल से अधिक हो गए थे, लेकिन अब तक हापुड़ जनपद का इंडस्ट्रीयल एरिया नहीं बन सका है।
यह भी उठाई समस्या (Hapur)
इसके अलावा धीर खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में नालियों व सड़कों का निर्माण प्रमुखता के आधार पर मानसून आने से पूर्व कराए जाने का भी मामला रखा गया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि पूरे इंडस्ट्रियल एरिया की नालियां ,सड़कों का निर्माण कराया जाएगा ना कि केवल कुछ हिस्सों का। मेरठ रोड पर बने हुए नालों की कनेक्टिविटी कराई जाए ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही गढ़ रोड पर नाला निर्माण और तिरुपति गार्डन के बराबर वाले नाले की सफाई व्यवस्था व निर्माण पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी मे कार्यों आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल छावनी वाले,राजेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, सोनू चुग, हापुड़ स्माॅल स्केल एसोसिएसन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, सर्वेंद्र रस्तोगी, अतुल गोयल, संजय गुप्ता, पवन शर्मा, विजय शंकर शर्मा आदि अन्य उद्यमी मौजूद थे।