Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में फ्लाई ओवर पर शनिवार सुबह गंगा स्नान के लिए जाने और आने वाले दो श्रद्धालुओं की कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह कार से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़े गए। जबकि एक कार पलट गई थी। हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात बाधित हो गया था। जिसे पुलिस ने कुछ ही देर में सामान्य करा दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शनिवार की सुबह को करीब छह बजे थाना क्षेत्र में फ्लाई ओवर के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कारों में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया।

यह हैं घायल (Hapur)
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक गाड़ी में सवार ग्राम वझीलपुर थाना हापुड़ देहात निवासी अमित कुमार, हापुड़ निवासी सनी, आकाश घायल हो गए। जबकि मुजफ्फरनगर निवासी आयुष की मौत को गई। दूसरी गाड़ी में सवार रोहिणी दिल्ली निवासी पवन और उनकी पत्नी कविता घायल हो गई। पवन और कविता की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी दंपत्ति गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट जा रहे थे। जबकि दूसरी कार में सवार लोग गंगा स्नान कर वापस अपने गंतव्य पर लौट रहे थे।

झपकी आने के कारण हुआ हादसा (Hapur)
पुलिस ने बताया कि कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों को परिजन को हादसे की सूचना दे दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शायद किसी एक कार चालक को झपकी आ गई हो इस कारण यह हादसा हुआ है। थाना प्रभारी ने सीएचसी जाकर घायलों से बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।