Khabarwala 24 News Hapur: सिद्धपीठ श्री सत्य सनातन महावीर दल (हापुड़ ) में श्री कृष्ण जम्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से कन्हैय्या जी के दुद्धअभिषेक,सुंदर झांकियों एवं प्रसाद वितरण करके मनाया गया।
असंख्य श्रद्धालुओं ने दर्शनों एवं प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक सुनील जैन जी रहे। कार्यक्रम मे प्रधान अजय अग्रवाल मुर्गीदाने वाले,केशवराम , अनुज , पंकज , राजेंद्र, विशाल शर्मा आदि मौजूद थे।