Khabarwala 24 News Hapur: Hapur धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी को दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में अदालत से एनबीडब्लू वारंट जारी होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पूर्व विधायक की गिरफ्तारी जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने की है। पुलिस ने उन्हें उत्तराखंड के रूडकी से गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पूर्व विधायक असलम चौधरी और मसूरी निवासी डाक्टर यामीन के बीच जमीनी विवाद का काफी समय से मामला चल रहा है। असलम चौधरी ने 12 बीघे जमीन का फर्जी करारनामा बनाकर न्यायालय में वाद दाखिल किया था। 07 जुलाई 2022 को पूर्व विधायक असलम चौधरी ने अपने शाहनवाज और तीन साथियों के साथ भूखंड पर पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था।
सूचना मिलने पर आदिल राजा ने अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। आरोप था कि इदसके बाद असलम चौधरी ने आदिल राजा और परिवार के लोगों को धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस के आने से पहले ही पूर्व विधायक असलम चौधरी अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गए।
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में हुआ था कैद (Hapur)
जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया था।
गैर जमानती वारंट के साथ हुआ था तामील का आदेश (Hapur)
पूर्व विधायक असलम चौधरी का मामला एमपी एमएलए न्यायालय में विचाराधीन है। समन और वारंट जारी होने के बाद भी पूर्व विधायक असलम चौधरी और उनके दो साथी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। शुक्रवार को एमपी एमएलए न्यायालय के न्यायाधीश ने तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस को वारंट तामील कराने के निर्देश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पूर्व विधायक को रूडकी से गिरफ्तार किया है।