Khabarwala 24 News Hapur: Hapurयूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना में तैनात पैरोकार बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हो गया जिसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनपद अलीगढ़ के ग्राम सिकंदरपुर थाना जवां निवासी लेखराज सिंह ने बाबूगढ़ थाने में तैनात था। लेखराज सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम हापुड़ के यहां बाबूगढ़ थाने में बतौर पैरोकार तैनात था।12 मार्च को वह अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में पहुंचा तो सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। घायल को नोएडा को एक अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
लेखराज की मौत की सूचना से परिजन में कोहराम मच गया। वहीं बाबूगढ़ थाने समेत जनपद के अन्य थानों में तैनात पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि हादसे के बारे में जानकारी की जा रही है।



