Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर आवास विकास कालोनी के पास कांग्रेस के शहर सचिव मइनुद्दीन की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के शहर सचिव मइनुद्दीन बाइक पर सवार होकर पुरानी चुंगी की ओर से घर लौट रहा था। बताया गया कि जैसे ही वह आवास विकास कालोनी के सामने पहुंचा तो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मइनुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें नगर के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
मइनुद्दीन की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और मोहल्लेवासी अस्पताल पहुंच गए। हादसे की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अस्पताल पर पहुंच गए थे। बताया गया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। जिसमें एक पुत्री और दो जुड़वा बच्चे हैं।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। कार चालक की तलाश की जा रही है।