Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में माघ माह की मौनी अमावस्या पर ब्रजघाट गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सर्दी भी भक्तों की अटूट आस्था की राह में कोई रोड़ा नहीं बन पाई।
विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु (Hapur)
बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जनपदों से आए भक्तों ने माघ मास की मौनी अमावस्या पर ब्रजघाट गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मौनी मावस्या के मद्देनजर मंगलवार की देर शाम को ही गंगानगरी में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। होलट और धर्मशाला फुल हो गई थी। चारो तरफ चहल पहल बढऩे के साथ ही बाजारों में रंगत का माहौल बन गया था।
ब्रह्मकाल में शुरू हुआ गंगा स्नान (Hapur)
बुधवार को ब्रह्मकाल में शुभ मुहूर्त प्रारंभ होने पर ठिठुरती सर्दी में गंगा स्नान का क्रम प्रारंभ हो गया था। भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई । सूर्योदय होने पर अघ्र्य देकर पंडितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी। इसके बाद मंदिरों में जाकर ईष्ट देवों के समक्ष मनौती भी मांगीं। महानगरों से आए धनाढ्यों ने गरीब-निराश्रितों को भोजन-वस्त्र समेत विभिन्न वस्तुओं का दान दिया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ, मुरादाबाद समेत विभिन्न महानगरों से आए धनाढ्यों ने मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में गरीब-निराश्रितों को भोजन-वस्त्र, तिल, लकड़ी समेत विभिन्न वस्तुओं का दान कर पुण्यार्जित किया।
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए (Hapur)
गंगा घाटों पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रही। पुलिस टीम गंगा घाटों पर गश्त करती रही। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम न लगे इसको लेकर पुलिस बल तैनात किया गया था, जो वाहनों का आवागमन करा रहा था।