Khabarwala 24 News Hapur : Hapur मिशन शक्ति के तहत दिव्यांग बच्चे महिला पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। दिव्यांग बच्चों के परिजन को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को उपहार भी भेंट किए।
बच्चे के साथ परिजन भी रहे मौजूद
दिव्यांग बच्चों का दल शक्ति को महिला थाने पहुंचा। जहां पर बच्चों ने पुलिस के साथ समय बिताया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावक भी उनके साथ मौजूद रहे।
बच्चों को दिए उपहार (Hapur)
महिला थाने की प्रभारी अरुणा राय ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को मिशन शक्ति के तहत उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। बच्चों को बताया गया कि पुलिस उनकी मित्र है और उनकी रक्षा करने के लिए है। इसके बाद पुलिस ने बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, उपहार दिए। पुलिस द्वारा उपहार पाकर बच्चे खुश दिखाई दिए।