Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद खान) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत जिला मुख्यालय पर हुई । जिसमें आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले और 23 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में होने वाले धरना को लेकर विशेष चर्चा की गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि जिला कार्यकारणी के निर्णयानुसार अब प्रत्येक माह की 21 तारिख को की जाएगी। इसके साथ ही आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर भाकियू टिकैत की ओर से किया जाने वाला भंडारा को लेकर तैयारी में जुटने का आह्वान किया । आगामी 23 अक्टूबर को जनपद हापुड़ से जिला प्रवक्ता के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में होने वाले धरने में जाने की जोर शोर के साथ तैयारी करने का आह्वान किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
मासिक पंचायत की अध्य्क्षता जिला कार्यकारणी सदस्य चौधरी जन्म सिंह और संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया। मासिक पंचायत के दौरान मौजूद महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, पूनम शर्मा जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, जिला संरक्षक पीके वर्मा, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, डॉक्टर मतलूब जिला कार्यकारणी सदस्य, सिंभावली ब्लॉक उपाध्यक्ष नोशाद अली , शब्बू चौधरी, गढ़ ब्लॉक संयोजक हाजी नासिर अली, ग्राम अध्य्क्ष इरशाद अली, तहसील हापुड़ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, ग्राम अध्यक्ष मदनपाल सिंह, विनोद शर्मा, महिलाल सिंह उर्फ गुजराल, डॉक्टर अनिल कुमार, राजा खेड़ा समेत मौजूद रहे।
संगठन ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी (Hapur)
मासिक पंचायत के दौरान महिला विंग में शोभा देवी जिला उपाध्यक्ष, रमा शर्मा जिला महा सचिव, राजबीरी देवी जिला महा सचिव व सुंदर गुर्जर जिला महासचिव, धौलाना ब्लॉक अध्य्क्ष उमेश राणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी, पिलखुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरान अली, अखिल कुमार को जिला महासचिव, हरेन्द्र सिंह फौजी हापुड़ क्षेत्रीय अध्यक्ष और हापुड़ सह मीडिया प्रभारी दीपांशु कुमार व धौलाना सह मीडिया प्रभारी गौतम मौर्य को जिमेदारी सौंपी गई।