Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिला हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे के मुकाबले के बाद अध्यक्ष पद पर संजय कंसल और सचिव पद पर वीरेंद्र सैनी ने बाजी मारी। संजय कंसल ने हरीश कुमार शर्मा को 51 मतों से मात दी। वीरेंद्र सैनी ने मोहम्मद बिलाल को 17 मतों से हराकर परचम लहराया। बता दें कि चुनाव में 15 पदों के लिए 30 प्रत्याशी मैदान में थे।
कोषाध्यक्ष पद पर सत्यवीर सिंह हुए विजयी (Hapur)
बुधवार को हुए मतदान में 1069 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। गुरुवार सुबह को आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। शुरूआती रुझान में हरीश शर्मा आगे रहे, लेकिन कुछ घंटों बाद संजय कंसल अंत तक आगे रहे। अंत में 51 मतों से उन्होंने जीत हासिल की।
सचिव पद पर वीरेंद्र सैनी ने अपने प्रतिद्वंदी मोहम्मद बिलाल सैफी को 17 मतों से मात दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर तेजवीर सिंह ने सुधीर कुमार राणा को 137 मतों, कोषाध्यक्ष पर सत्यवीर सिंह ने सतेंद्र कुमार चौहान को 82 मतों से हराया।
इन पदों पर यह रहे विजयी (Hapur)
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो पदों के लिए प्रीति और बबलू कुमार सैनी ने जीत हासिल की। प्रीति को 512 और बबलू को 430 मत मिले। सहसचिव प्रशासन पद पर आकाश त्यागी ने अपने प्रतिद्वंदी अभिषेक आजाद को 35 मत, सह सचिव प्रकाशन पर सुबोध कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी योगेंद्र सिंह सिद्दू को 61, सहसचिव पुस्तकालय पर हिमांशु राज सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी दीपांशु कनोडिया को 20 मतों से हराया।
कनिष्ठ सदस्य पर यह रहे विजयी (Hapur)
कनिष्ठ सदस्य के छह पदों पर सीमा, प्रेमलता, भरत खरबंदा, रेशमा, मोहित वर्मा और मोनू कुमार ने जीत हासिल की।