Khabarwala 24 News Hapur : (गौरव शर्मा) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को जनपद हापुड़ के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर निबंध एवं चित्रकला विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । जिसके पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार, प्रथम ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया।
जानकारी के अनुसार स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को जनपद हापुड़ के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर निबंध एवं चित्रकला विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था ।मंगलवार को नगर के एस एस वी इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें तीन श्रेणियों में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर चित्रकला व निबंध का परिणाम घोषित किया गया ।
शिवा पाठशाला के बच्चें ने मारी बाजी
प्राथमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला के छात्र वंश ने प्रथम व रेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
बच्चों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार, सचिव प्रथम व अपर जिला जज / सचिव छाया शर्मा ने विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकारी दीपा शर्मा, जिला विद्यालय, निरीक्षक ज्योति प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य (डॉ) विजय कुमार गर्ग, पुरस्कार वितरण प्रभारी डॉ जया मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी देशराज बत्स,मनोज गुप्ता, बीडी शर्मा, डाक्टर सुमन अग्रवाल, वात्सल्य, प्रेरणा साहू, विभूति आदि मौजूद थे।