Khabarwala 24 News Hapur: Hapur राज्य परियोजना कार्यालय एवं मध्यान भोजन प्राधिकरण के आदेश पर जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती धर्मशाला सबली में किया गया।
यह रही विजेता (Hapur)
जनपद से विभिन्न ब्लॉकों की 30 रसोइयों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर प्रीति सिंह ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज से प्रवक्ता शीला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी की प्रतिनिधि प्रियांक श्रीवास्तव, जीआईसी नूरपुर की प्रधानाचार्य बबीता जागरवाल तथा कंपोजिट विद्यालय सबली के पांच बच्चों द्वारा विभिन्न मानकों पर भोजन की गुणवत्ता का आकलन कर अंक प्रदान किय। जिसमें शालू कस्तूरबा गांधी विद्यालय नगर हापुड़ प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर कमला कंपोजिट विद्यालय सरावा ब्लॉक हापड़ तथा तृतीय स्थान पर नन्ही प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बस्का ब्लॉक धौलाना ने प्राप्त किया। अन्य सभीप्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कंपोजिट विद्यालय सबली,प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर तथा कंपोजिट विद्यालय जोगीपुरा के बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति और योग प्रस्तुति से अतिथियों और उपस्थित समूह का मन मोह लिया।
बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करें (Hapur)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बच्चों का प्रस्तुति देखकर विभाग तथा शिक्षकों और बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा की बच्चों का कार्यक्रम देखकर मुझे अपने पुराने दिनों की याद आ गई ।सभी रसोइयों को संबोधित करते हुए उन्होंने आग्रह किया की सभी जगह का मीनू समान है, किंतु रसोईया अपने अनुभव से बच्चों की मांग अनुसार भोजन मैं वैरायटी लाए। जिन रसोइयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। वह सभी विजेता हैं ।पूरी लगन और मेहनत से बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करें।
गुणवत्ता और पौष्टिकता पर ध्यान दें (Hapur)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने सभी से जनपद में मध्यान भोजन में गुणवत्ता और पौष्टिकता पर ध्यान देने की अपील की तथा रसोइयों का उत्साह वर्धन किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, ए ओ बेसिक,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा एवं अंजू आजाद द्वारा किया गया ।संदीप पाटिल, भावना शर्मा, रश्मि ,प्रीति ,सविता आस मोहम्मद ,अखिलेश शर्मां, सभी स्पेशल एजुकेटर और सभी जिला समन्यवक का सहयोग रहा।