Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के बाबूगढ़ के गांव अटूटा में जल्द ही जिला स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। इसके लिए शासन से 24 करोड़ के बजट की हरी झंडी मिल गई है। पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। जिसके बाद अब टेंडर प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा।
जनपद के सृजन के करीब 12 साल बाद गांव अटूटा में पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के लिए 25 एकड़ भूमि चिंहित की गई थी। यह जमीन पशुपालन विभाग की थी। इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिसके बाद शासन ने जमीन को खेल विभाग को सौंपने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से जुड़ा होने के कारण स्टेडियम का लाभ हापुड़ सहित आसपास के जनपदों के खिलाड़ियों को भी होगा।
वर्षों से चल रही थी मांग (Hapur)
हापुड़ जनपद का सृजन 28 सितंबर 2011 में हुआ था। इसके बाद से ही खिलाड़ी जनपद में स्टेडियम बनवाने की मांग कर रहे थे। जनपद में स्टेडियम न होने के कारण विभिन्न खेलों की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को अन्य जनपदों में जाना पड़ता था। जिसमें खर्चा अधिक लगने के साथ साथ समय भी खराब होता था।
यह स्टेडियम दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर बन रहा है। जिस स्थान पर इस स्टेडियम का निर्माण होना है। वहां आने जाने के बेहतर साधन होंगे। इसके साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग नौ और मेरठ बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से इस स्टेडियम की कनेक्टिविटी भी लगभग सीधे तौर पर होगी।
स्टेडियम के लिए सीएम से मिले थे विधायक विजयपाल आढ़ती (Hapur)
जनपद में स्टेडियम निर्माण को लेकर विधायक सदर विजयपाल आढ़ती भी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेल मंत्री से समय समय पर मिलकर स्टेडियम के लिए भूमि और धनराशि की मांग उठाई थी। विधायक ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण होने से खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी।
क्या बोली जिला क्रीडा अधिकारी
जिला स्टेडियम के निर्माण के लिए 24 करोड़ में से प्रथम किस्त के रूप में पांच करोड़ रुपये मिल गए हैं। पहली किस्त से स्टेडियम में मिट्टी भराव, चारदीवारी निर्माण, प्रशासनिक भवन आदि का निर्माण कराया जाएगा। मधु अवस्थी, जिला क्रीडा अधिकारी
क्या क्या मिलेगी सुविधा
गार्ड रूम, पार्किंग, ओपन जिम, बास्केटबाल कोर्ट, लान टेनिस कोर्ट, हैंडबाल कोर्ट, शूटिंग रेंज, क्रिकेट मैदान, जिम्नेजियम हाल, 400 मीटर रनिंग ट्रेक, बहुउद्देशीय हाल प्रथम (बैडमिंटन, बोर्ड गेम, टेबल टेनिस), बहुउद्देश्यी हाल द्वितीय (जुडो, कुश्ती, बाक्सिंग, जिम, भारोत्तोलन रूम) फुटबाल, हाकी मैदान, स्वीमिंग पुल, काम्प्लेक्स, खिलाड़ियों के लिए आवास, सर्विस रोड, कम से कम दो प्रवेश और निकास द्वार।