Khabarwala 24 News Hapur: Hapur डीएम और एसपी ने दीपावली पर्व को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अफसरों के साथ पैदल गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह किया पैदल मार्च (Hapur)
डीएम प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह मंगलवार की रात को अतरपुरा चौपला पहुंचे। जहां सीडीओ पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ता की। इसके बाद डीएम और एसपी पुलिस टीम के साथ गोल मार्केट, मेरठ गेट, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग चौराहा, गढ़ रोड, रेलवे रोड आदि स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे चालू रखने, संदिग्ध लोगों के दिखने पर पुलिस को सूचना देने समेत अनेक निर्देश दिए।
यह दिए निर्देश (Hapur)
दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिमांशु गौतम, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, सीओ यातायात स्तुति सिंह, एसडीएम अंकित वर्मा, थाना प्रभारी मुनीष चौहान आदि मौजूद थे।