Tuesday, February 4, 2025

Hapur कैंसर से भयभीत न हों, समय पर पहचान से मिलेगा उपचार: जीएस विश्वविद्यालय का संदेश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) जीएस विश्वविद्यालय ने जीएस कैंसर भवन में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रांगण में सभी छात्रों के साथ जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर लोगों को कैंसर से भयभीत नहीं होने और समय पर पहचान के बाद आसानी से उपचार किए जाने के बारे में जानकारी दी।

कैंसर के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं (Hapur)

समारोह की शुरुआत चिकित्सा निदेशक डा. रुपाली शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की गई। इसके बाद सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय गान गाया। डा. विक्रम सिंहल ने कैंसर को प्रारंभिक अवस्था में पहचानने व डा. रुपाली शर्मा, नमन उत्तरेजा ने प्रभावी उपचार परिणामों के लिए कैंसर के प्रारंभिक निदान के महत्व, डा. पंकज पाल ने जरूरी उपकरणों की उपलब्धता से अवगत काराया। डॉ. आदित्य दीक्षित ने कैंसर रोगियों के उपचार की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक देखभाल सुविधाओं को रेखांकित किया। इस मौके पर अब तक उपचार प्राप्त कर चुके रोगियों ने अपने अनुभव साझा किये। मनोज सिसोदिया ने गंगा शरण शर्मा के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की बात कही।

जीएस मेडिकल कालेज का नया मिशन (Hapur)

डा. अंकित शर्मा ने कहा कि पिलखुआ क्षेत्र में कैंसर के उपचार व जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के पीछे हमारा मिशन सेवा कार्य से है। अब गांव-गांव कैंसर की पहचान के लिए कैंप लगाए जाएंगे। वहां पर लोगों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों और जांच के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम में प्रमुख कैंसर विशेषज्ञ, अस्पताल के कर्मचारी, पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि और सभी शैक्षणिक विभागाध्यक्ष व प्राचार्य तथा मनवीर, केपी सिंह, राजेश उपस्थित रहे। इस अवसर पर मनोज सिसौदिया ने कहा कि कैंसर सहित प्रत्येक बीमारी के उपचार के लिए गांव-गरीब का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles