Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गर्मी बढ़ने के साथ साथ शहर में खुंखार कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। ड्यूटी पर आ रही महिला होमगार्ड पुलिस कर्मी समेत कई लोगों पर हमला कर दिया। लोगों ने इधर उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घायल होमगार्ड समेत दो लोगों को हायर सेंटर में के लिए रैफर कर दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार महिला होमगार्ड साधना ड्यूटी पर कोतवाली सदर जा रही थी, जैसे ही वह तहसील चौपला के पास पहुंची।इसी बीच एक खुंखार कुत्ता वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले के कारण महिला होमगार्ड नीचे गिर गई। कुत्ते के उसके पैर पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, कई अन्य स्थानों पर भी काटा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। घायल होमगार्ड को लोगों ने किसी तरह बचाया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी घायल को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। इसके अलावा कोटला सादात समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी कुत्ते ने अपने शिकार बना लिया।
लोगों ने की मांग (Hapur)
लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों से कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है। उनका कहना है कि शहर में आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं। जल्द से जल्द इन्हें पकड़वाया जाए।