Khabarwala 24 News Hapur: Hapurउत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ में बाइक या कार चलाते हुए जान हथेली पर लेकर स्टंट करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसे जानलेवा स्टंट देख आम लोग सहम जाते हैं, लेकिन युवक इससे बाज नहीं आते।आए दिन हादसे भी होते हैं, फिर भी युवक सबक नहीं लेते हैं।ऐसा ही ताज़ा मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉश कॉलोनी न्यू शिवपुरी का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉस इलाके के न्यू शिवपुरी मोहल्ले में भी बाईक सवार का स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा हैं। इसमें देखा जा सकता हैं। कि एक युवक बाईक पर लेटकर अपने हाथों को हवा में लहराते हुए स्टंट कर रहा हैं। बाईक यदि थोड़ा भी डिस बैलेंस हो जाए तो बाईक सवार की जान पर भी बन आ सकती थीं। स्टंट के दौरान मोहल्ले में मौजूद लोग डर गए और बाइक सवार बेखौफ यहां से चले गए। लेकिन स्टंट करने वाले युवा भी स्टंट करने से बाज नही आ रहें हैं।
यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए की कार्यवाही (Hapur)
इस सबंध में यातायात प्रभारी छविराम ने जानकारी देते हुए बताया कि, वीडियो की जाँच की तो पता चला कि बाईक वरुण कुमार के नाम से दर्ज हैं। इस मामले में यातायात पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीस हजार रूपये का चालान काटा हैं। यातायात प्रभारी ने आम लोंगो से भी अपील की हैं कि एेसा कोई कृत्य न करें, जिससे खुद को या दूसरों को दिक्कत हो।

