Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लायंस क्लब के तत्वावधान में देश के जवानों के लिए रविवार को आर्य समाज मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान 151 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने की शपथ ली। लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक भी किया गया।
रक्तदान करके भी देश की जवानों की कर सकते हैं सेवा (Hapur)
ब्रिगेडियर अजय कुमार गर्ग ने कहा कि क्लब के इस कार्य से लोगों को प्रेरणा लेकर देश सेवा के कार्यों को करना चाहिए। इसलिए ऐसे देश सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि देश के जवानों की सेवा हम रक्तदान करके भी कर सकते हैं। रक्तदान महादान होता है, इसलिए समय समय पर लोगो को रक्तदान करते रहना चाहिए ।
देश हित में करें रक्तदान (Hapur)
एडीएम संदीप कुमार व एडीएम ज्योत्सना बंधु ने कहा कि देश हित के लिए रक्तदान करें। रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है।डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा व एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव ने कहा कि लोग इस प्रकार के शिविर लगाकर भी देश सेवा कर सकते हैं।
सभी का आभार व्यक्त किया (Hapur)
लायंस क्लब अध्यक्ष सचिन एस एम ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाकर देश सेवा करना है। कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य ने कहा कि क्लब द्वारा जल्द ही एक मिनी अंतिम यात्रा वाहन का संचालन किया जाएगा। अजय मित्तल ने बताया कि अगला वाटर कूलर एकेपी कालेज में लगाया जा रहा है। सचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि क्लब के द्वारा लगातार इस प्रकार के समाजसेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।कैम्प चेयरमैन लायन राकेश वर्मा ने सभी लायन पदाधिकारियों व अधिकारियों का एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद किया ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर विधायक विजयपाल आढ़ती, प्रफुल्ल सारस्वत, अशोक बबली, कपिल एसएम, अशोक गुप्ता, प्रमोद गर्ग, आनंद आर्य, विजय गोयल, संजय कृपाल, आदित्य गोयल, अनुज जैन, डॉ. दुष्यंत बंसल, अशोक चौकड़ायत, सुभाष अग्रवाल, संजीव गोयल, अखिलेश गर्ग, धीरज गर्ग, हिमांशु गोयल, राजीव सिंहल, हर्षित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, कमल कोहली, अतुल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अजय मित्तल, डाॅ. डीके वशिष्ठ, ध्रुव गुप्ता, अनिल अग्रवाल, बिजेंद्र पंसारी, आशीष मित्तल, मधुर कंसल, दीपांशु गर्ग, नरेश शर्मा, जितेंद्र महेश्वरी, चक्रवर्ती गर्ग, अनुज जैन आदि मौजूद रहे।