Khabarwala 24 News Hapur: गीना देवी शोध संस्थान भिवानी हरियाणा एवं हिन्दी विभाग कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीनगर कश्मीर के संयुक्त तत्वावधान में भाषा विभाग भाषा भवन पटियाला, पंजाब में दो दिवसीय “वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भाषाओं का योगदान” विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें देश-विदेश के गणमान्य साहित्यकारों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में नगर के आर्य कन्या पीजी कॉलेज हापुड़ की प्रोफेसर डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ को ‘डॉ. विश्वकीर्ति हरविंद कमल साहित्य रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
40 वर्षों से साहित्य सेवा से जुड़ी हैं (Hapur)
संस्थान के सचिव डॉ. नरेश सिहाग ने बताया कि डॉक्टर ‘तनहा’ को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया है। आपको बता दें कि प्रोफेसर सरोजिनी ‘तनहा’ गत 40 वर्षों से साहित्य की सेवा में संलग्न है तथा अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति सामाजिक सरोकारों एवं सनातन संस्कृति को बढ़ावा देती आ रही हैं ।
प्रोफेसर सरोजनी को दी शुभकामनाएं (Hapur)
साहित्य के क्षेत्र में अब तक डॉ. सरोजनी तनहा को कई सम्मान और पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। प्रोफेसर सरोजिनी ‘तनहा’ की इस उपलब्धि पर परिवार जनों और इष्ट मित्रों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।