Tuesday, April 15, 2025

Hapur शहर की पेयजल व्यवस्था में 60 करोड़ से होगा सुधार, गर्मी में मिलेगी राहत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत जल निगम द्वारा करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से शहर के 41 वाडों में पेयजल व्यवस्था सुधारी जाएगी। इसमें दो ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा और 19 नलकूप भी लगेंगे। इसके साथ ही नई पेयजल पाइप लाइन भी बिछेगी। दो चरणों में कार्य कराया जाएगा, पहले चरण में 12 वाडों में करीब 129 किलोमीटर लंबी पेजयल पाइप लाइन बिछेगी। इसके तिए जल निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है।

इन स्थानों पर होंगे कार्य (Hapur )

शहर में जलापूर्ति की समस्या किसी से छिपी नहीं हैं। कभी गंदे पानी के कारण तो कभी जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जल निगम शहर की पेजयल व्यवस्था दुरुस्त करने जा रही है। इसके लिए शहर में दो स्थानों पर ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा और 18 नलकूप लगेंगे। मोहल्ला चमरी, इंद्रलोक, अपनाघर कॉलोनी, संजय विहार, सर्वोदय नगर, शास्त्री नगर और शिवगढ़ी में 10 नलकूप लगाने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। शेष स्थानों पर भी जमीन की तलाश की जा रही है।

इन मोहल्लों को पहले चरण में मिलेगी राहत (Hapur )

अमृत योजना 2.0 के पहले चरण में शहर के वार्ड संख्या 2, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 और 40 में कार्य किया जाएगा। इसमें रामपुर रोड पर वाटर ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा, साथ ही वार्ड संख्या-2, 15, 18, 20, 21, 24 में नलकूप लगाए जाएंगे। इससे लज्जापुरी, फूलगढ़ी, चेतरपुरा, कविनगर, पन्नापुरी, अतरपुरा, प्रेमपुरा, तगासराय, कोठी गेट अहाता, रफोकनगर, गोल मार्केट, बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी, त्रिलोकीपुरी के लोगों को राहत मिलेगी।

29 वार्डों में दूसरे चरण में होगा कार्य

इस योजना योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में शहर के 29 बाड़ों में कार्य किया जाना है। इसमें शहर के वार्ड संख्या-1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 19, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38 और 41 शामिल है। इन बाड़ों में एक ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण होगा और 13 नलकूप भी लगेंगे। इसके साथ ही पेयजल पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी, जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था सुधर जाएगी। इसके लिए जल्द ही जल निगम की टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

जल निगम अमृत योजना 2.0 के तहत शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए दो चरणों में कार्य किया जाएगा। पहले चरण में शहर के 12 वार्डों में कार्य कराने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे पूर्ण कर इस सप्ताह हो शासन को भेज दिया जाएगा। अगले माह दूसरे चरण में होने वाले कार्य का सर्वे कराकर डीपीआर तैयार की जाएगी। विशाल रुहेला, अधिशासी अभियंता, जल निगम

Hapur शहर की पेयजल व्यवस्था में 60 करोड़ से होगा सुधार, गर्मी में मिलेगी राहत Hapur शहर की पेयजल व्यवस्था में 60 करोड़ से होगा सुधार, गर्मी में मिलेगी राहत Hapur शहर की पेयजल व्यवस्था में 60 करोड़ से होगा सुधार, गर्मी में मिलेगी राहत Hapur शहर की पेयजल व्यवस्था में 60 करोड़ से होगा सुधार, गर्मी में मिलेगी राहत Hapur शहर की पेयजल व्यवस्था में 60 करोड़ से होगा सुधार, गर्मी में मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles