Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के बीबी नगर रोड पर मंगलवार को बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गईं। हादसा देख कर आसपास रहे लोग भाग कर घटनास्थल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना बाबूगढ क्षेत्र के 57 चौराहे के समीप 55 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रघुवीर निवासी वाजिदपुर बड्डा थाना स्याना जनपद बुलंदशहर मोटरसाइकिल से घर जा रहें थें। बाइक को मृतक धर्मेंद्र चला रहें थें। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनकी बाइक बाबूगढ थाना के 57 चौराहे के समीप पहुंची।
इसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में धर्मेंद्र की की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सूचना मृतक के घरवालों तक पहुंचाई। रोते-बिलखते घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Hapur)
इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता का कहना है कि, मृतक की धर्मेंद्र एनसीसी 38 बटालियन जनपद हापुड़ में चालक के पद पर कार्यरत थें।इसकी सूचना एनसीसी 38 बटालियन के सूबेदार योगेंद्र कुमार व उनके परिजनों को भेज दी गईं है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जाँच पड़ताल की गईं है।