Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद में स्थानांतरण होकर आए औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस पर हापुड़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
औषधि निरीक्षक का किया स्वागत (Hapur)
हापुड़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश त्यागी और महामंत्री विकास अग्रवाल ने औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी का स्वागत करते हुए जनपद के दवा विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर भी विचार विमर्श किया। इसके साथ ही यहां से से सहायक आयुक्त (औषधि) के पद पर पदोन्नति के उपरान्त उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पहले भी रह चुके हैं तैनात (Hapur)
आपको बता दें कि हेमेंद्र चौधरी वर्ष 2012-2013 में भी औषधि निरीक्षक के पद पर जनपद हापुड़ में प्रथम नियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।