Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Drug Inspector औषधि निरीक्षक (DI) हापुड़ उर्मिला अग्रवाल के पद्दोन्नति होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। अब वह अपनी मंडल स्तर पर मिलने वाली नवीन नियुक्ति तक जनपद हापुड़ में ही सहायक आयुक्त औषधि (ACD) के पद पर कार्यरत रहेंगी।
इन्होंने दी बधाई (Hapur Drug Inspector)
इस अवसर पर हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन (रजि.), हापुड़ की ओर से अध्यक्ष दिनेश त्यागी, महामंत्री विकास गर्ग, कोषाध्यक्ष विनीत जिंदल, संजय अग्रवाल, संजय त्यागी, गौरव गर्ग, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा, नीरज डाबरा, साधु सिंह, अनिल अग्रवाल, सुशील शर्मा, दीपक त्यागी, अरुण गोयल, अनिल कुमार, संजीव कुमार, विपिन अग्रवाल, अमित शर्मा, राजीव डांग, बोबिंद्र त्यागी, लईक अहमद, अमित गोयल, मोहन सेठी, राजन अग्रवाल, अरुण सचदेवा, ललित जिंदल, कमल चुग, विकास त्यागी आदि सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।