kabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ नगर पुलिस ने मोहल्ला नवीकरीम से एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने छह सौ ग्राम गांजा पाउडर बरामद किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगो और वाहनों की चेकिंग कर रहे रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला नवीकरीम में एक आरोपी गांजा पाउडर की सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे राज्यों से लाता था गांजा (Hapur)
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला नवीकरीम का सलीम है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से गांजा पाउडर लाकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।