Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Earth Day भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तत्वावधान में मोहल्ला चमरी स्थित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया गया। जिसमें प्रदूषण को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। ग्रह बनाम प्लास्टिक थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।
पौधारोपण करने की अपील (Hapur Earth Day)
भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव/ अध्यक्ष एवं प्रशासक डा. हीरालाल के दिशा-निर्देशों में प्रदेश भर में यह कार्यक्रम कराया गया। इसी क्रम में हापुड़ के मोहल्ला चमरी स्थित प्राथमिक एवं /उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर स्कूल में छात्रों को विश्व पृथ्वी दिवस 2024 की थीम ‘ग्रह बनाम प्लास्टिक के परिपेक्ष्य में पर्यावरण सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, प्रदुषण, ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर जानकारी दी। प्रदूषण को कम करने, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने, पानी का सदुपयोग करने एवं बर्बादी न करने हेतु प्रेरित किया गया।
यह की गई अपील (Hapur Earth Day)
भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपील की कि आओ हम सब मिलकर जल का सदुपयोग करें, प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाएं। प्लास्टिक का प्रयोग न करें एवं प्रदूषण को कम करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
यह रहे मौजूद (Hapur Earth Day)
प्रधानाचार्य बाला रानी, प्रधानाचार्या चूड़ामणि, सभासद उर्मिला देवी, अशोक कुमार, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक धर्मपाल सिंह, के अलावा भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ सहायक दीपक मलिक, लेखाकार प्रेम नारायाण, कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार सिंह, सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, सुरेश पाल सिंह, मुंशी गणेश प्रसाद सिंह, पूजा गुप्ता, जिलेदार चंद्रभान सिंह आदि मौजूद थे।