Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (भानू त्यागी) यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी सीमा तोमर ने छठी बार में 86 वीं रैंक हासिल कर जनपद और नगर का नाम रोशन किया है। जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार की शाम को सीमा तोमर का नगर की सड़कों पर रोड शो हुआ। जिसके बाद नगर के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की ओर मिठाई खिलाकर उन्हें इस संफलता पर बधाई दी।
गृह मंत्रालय में अधिकारी के पद हैं तैनात (Hapur)
परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हुआ। जिसके बाद नगर के मोहल्ला अशोक नगर निवासी सीमा तोमर ने 86 वी रैंक प्राप्त की है। परीक्षा के दौरान वह दिल्ली गृह मंत्रालय दिल्ली में एक अधिकारी के पद पर अपनी सेवा दे रही थी। नगर के मोहल्ला अशोक नगर निवासी अजय तोमर दिल्ली पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। अजय तोमर की पत्नी संतोष तोमर ग्रहणी है। अजय तोमर के दो पुत्र और एक पुत्री है।

एक पुत्र विनीत तोमर गाजियाबाद में अधिवक्ता है। वहीं दूसरा पुत्र सुमित एसएससी की तैयारी कर रहा है। मां संतोष तोमर ने बताया कि सीमा ने वर्ष 2009 में नगर के केएमएस इंटर कॉलेज से हाई स्कूल, वर्ष 2011 में हापुड़ के ब्रह्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज से इंटर की है। इसके बाद एनआईटी श्रीनगर से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। वर्ष 2016 में सीमा दिल्ली गृह मंत्रालय में एक अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई थी। वर्ष 2017 से वह यूपीएससी में सफलता के लिए जुट गई थी। उन्होंने बताया कि आठ महीने पूर्व बिहार के भोजपुर निवासी अपूर्व कुमार सिंह से विवाह हुआ था।
आईआईएस अधिकारी हैं पति (Hapur)
सीमा तोमर ने बताया कि पति अपूर्व कुमार सिंह 2020 के आईआईएस अधिकारी है। जो इस समय दिल्ली गृह मंत्रालय में तैनात हैं।
आईएएस बनने का बचपन से था सपना (Hapur)
सीमा तोमर ने बताया कि पिता दिल्ली पुलिस में है। बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। 2017 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आज जाकर आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ है।
सीमा ने सफलता के दिए टिप्स (Hapur)
सीमा तोमर ने बताया कि तैयारी में किसी तरह का खलल ना हो इसके लिए वह रात को चार घंटे और सुबह को चार घंटे पढ़ाई करती थी। सोशल मीडिया से भी दूर रही थी।पढ़ाई पर पूरा फोकस रहा।
परिजन को बेटी पर है गर्व (Hapur)
सीमा तोमर के पिता अजय तोमर और मां संतोष तोमर का कहना है कि उन्हें अपनी होनहार बेटी पर गर्व है। उन्होंने बताया कि बेटियां किसी तरह से बेटों से कम नहीं है और क्षेत्र में उनका मान बढ़ाया है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।

