Khabarwala 24 News Hapur: Hapur ईद उल फितर की नमाज जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई। देश में अमन और शांति के लिए दुआ की गई।
डीएम और एसपी रहे मौजूद (Hapur)
डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ ईदगाह पर मौजूद रहे। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह पर एक ईद की बधाई दी।

7.45 पर पड़ी गई ईद की नमाज (Hapur)
सुबह छह बजे से ही ईदगाह पर पुलिस बल तैनात हो गया था। सोमवार को सुबह 7.45 पर ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई थी। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की टीम निगाह रखे हुए थे। ईद को लेकर जनपद को चार जोन और दस सेक्टरों में बाटा गया था। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम ने गश्त किया।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम (Hapur)
ईद को लेकर जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। 20 क्यूआरटी और पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। मिश्रित आबादी, संवेदनशील इलाके समेत विभिन्न इलाकों और मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। दंगा नियंत्रण वाहन और डायल 112 की पीआरवी गाड़िया एवं बाइक पर सवार जवान गश्त पर रहे। विभिन्न चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात रहा। यातायात पुलिस के जवान भी मुस्तैद दिखाई दिए।


