Saturday, February 22, 2025

Hapur गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली सफलता, बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपी गिरफ्तार,पुलिस नें भेजा जेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने बिजली के तार चोरी की सिलसिलेवार वारदात को अंजाम देने वाले आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से साढ़े 36 कुंतल चोरी किया हुआ. विद्युत तार और केबिल काटने के दो कटर, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त दो महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की हैं।पुलिस नें सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना क्षेत्र में बिजली के तार चोरी की घटना सामने आई थीं। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थें।इसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थीं. तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि दो महिंद्रा पिकअप में आठ -सात लोग बिजली का तार चोरी करके दिल्ली की तरफ बेचने के लिए जा रहें है। पुलिस नें इन्हे स्याना रोड से बागडपुर गांव को जाने वाले कट के पास से पकड़ लिया। पुलिस नें गाड़ियों की जाँच की तो उसमे बिजली के एल्यूमिनियम के तार के बंडल रखे थें।

तार के सबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी कोई जवाब नही दें सके।पुलिस नें सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों नें अपना नाम सरजीत पुत्र कलवा, सुरेंद्र पुत्र मदन, सुभाष पुत्र जयपाल, रोहित पुत्र राजेंद्र, सुमित पुत्र चरन सिंह, रविंद्र पुत्र किशोर निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा,करन पुत्र श्याम सिंह, जीशान पुत्र सलीम निवासी न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली,बताया है।पुलिस नें आरोपियों के पास से 36 कुंतल विधुत तार चोरी का, एक अवैध हथियार, केबिल काटने के दो कटर, घटना में प्रयुक्त दो महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की है।

शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि, गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा जनपद में हापुड़ एवं आसपास के जनपदों में में विधुत उपकरण, तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।तथा इनके विरुद्ध जनपद हापुड़ व अमरोहा में चोरी, विधुत अधिनियम, गेंगस्टर व आर्म्स एक्ट सहित अपराधों के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।वही इन आरोपियों से माल खरीदने वाले कबाड़ी राहिल की तलाश के लिए टीम को भेजा गया है।

Hapur
Hapur
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles