Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एसएसवी पीजी कालेज और एसएसवी इंटर कालेज को संचालित करने वाली शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी तेज हो गई है। दोनों गुटों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रतिष्ठा वाले इस चुनाव को लकेर 22 और 23 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसको लोगों दोनों गुटों के प्रत्याशी तैयारी में जुटे हुए हैं।
चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी हुई तेज (Hapur)
शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले संभावित प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। एक -एक मतदाताओं से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा उन परिवारों से संपर्क कर रहे हैं जहां काफी मतदाता हैं। बता दें कि शहर के कई परिवार एेसे हैं जो इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
13 अप्रैल को होगा मतदान (Hapur)
शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में इस बार 988 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव को लेकर 184 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ था। 13 अप्रैल को मतदान होना है।
शह और मात का अंदरखाने चल रहा खेल (Hapur)
शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में शहर के दिग्गज अंदरखाने अपनी गोटियां फिट करने में लगे हैं। यहीं इस चुनाव की खास बात है कि आखिरी दो-तीन दिन में ऊंट किस करवट बैठेगा यह किसी को पता नहीं रहता है। यह चुनाव हमेशा से अप्रत्याशित परिणाम देने के लिए जाना जाता है। इस वर्ष के चुनाव में क्या होगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस चुनाव की शहर में चारों तरह चर्चा तेजी से शुरू हो गई है। नामांकन के बाद इस चुनाव को लेकर सरगर्मी और तेजी से शुरू होंगी। कई सामाजिक घराने के लिए इस बार का चुनाव भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।
श्री सरस्वती ग्रुप के यह हैं प्रत्याशी (Hapur)
प्रधान पद-सुरेश चंद संपादक
उप प्रधान पद-अरुण गर्ग
मंत्री पद- लवलीन गुप्ता
उप मंत्री- विशाल आनंद
प्रबंधक-सुधीर अग्रवाल चोटी
उप प्रबंधक-ललित गोयल
कोषाध्यक्ष-सुशील जैन
आॅडिटर-अनिल गुप्ता आलू वाले
शिक्षा प्रसार सेवा समिति ग्रुप (Hapur)
– प्रधान-प्रदीप कुमार गुप्ता
उप प्रधान पद-संजय कुमार अग्रवाल
मंत्री पद- अमित जौनी छावनी वाले
उप मंत्री- राजेंद्र अग्रवाल रोशे
प्रबंधक-सुनील कुमार गोयल
उप प्रबंधक-अजय कांत गर्ग
कोषाध्यक्ष-वेद प्रकाश गर्ग
आॅडिटर-भारत भूषण गोयल


