Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में आ रही दिक्कतों के बारे में अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। हापुड़-स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बिजली का मुद्दा उठाया।
क्या है उठाया गया मुद्दा (Hapur)
हापुड़-स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि बैठक में बिजली को मुद्दा उठाया गया। जिसमें अधिकारियों को बताया गया कि बिजली पर्याप्त नहीं मिलने की वजह से फैक्ट्री चलाना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली रोड पर जितने भी औद्योगिक क्षेत्र हैं, उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उद्यमी 24 घंटे फैक्ट्री कैसे संचालित कर सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्र में 50 बिजली के खंभे लगाने की मांग की गई थी, जिसमें अभी तक सिर्फ 40 ही लग सके हैं। जब तक यह पूरी संख्या नहीं होगी, तब तक उद्योग पूरी तरह से संचालित नहीं हो पाएंगे।
महीने में एक बार बैठक करेंगे एसी और एक्सईएन (Hapur)
उद्यमियों की बिजली की समस्या पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने आश्ववासन दिया कि ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता उद्यमियों के साथ महीने में एक बार बैठक जरूर करेंगे। इससे उद्यमियों की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। उद्यमियों द्वारा बिजली का जो मुद्दा बैठक में उठाए गए हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।
लंबित शिकायतों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश (Hapur)
जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में अधिकारियों के समक्ष लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द पूरा कराने का मुद्दा उठा। जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि विभाग के स्तर पर जो शिकायत लंबित पड़ी हैं, उनका जल्द ही निस्तारण कराकर उद्यमियों को सूचित किया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur )
इस अवसर पर पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल, संजय सिंहल,समेत अनेक उद्यमी मौजूद थे।