Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल से हापुड़ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मिला। उन्होंने सांसद को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की।
ज्ञापन देते हुए हापुड़ स्माॅल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि हापुड़ तहसील में कोई इण्डस्ट्रिल एरिया नहीं है, जिससे उद्यमी बहुत परेशान रहते हैं। पास में धीरखेड़ा है, जो मेरठ जिले में आता है जिसे जल्द हापुड़ में शामिल कराया जाए, ताकि यहां के उद्यमियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मेरठ से लखनऊ रूट के लिए वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है, किन्तु इसका स्टापेज हापुड़ में नहीं है, जो हापुड़ में होना चाहिए।
उद्यमियों को प्राथमिकता पर दिलाए जाएं शस्त्र लाइसेंस (Hapur)
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस जारी होने चाहिए,- विद्युत समस्या हापुड़ की परेशानी बहुत पुरानी है। इसलिए यहां की पुरानी विद्युत लाइन व पुराने ट्रान्सफार्मर प्राथमिकता के आधार पर बदले जाने चाहिए तथा इण्डस्ट्रिल फीडर अलग से होना चाहिए। बुनकारों के नाम एरियर खड़े हुए हैं, इन्हें क्लीयर किया जाये।
सांसद ने दिया आश्वासन (Hapur)
मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। उद्यमियों को किसी भी हाल में परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमित मित्तल, सुनील जैन, रोहित अग्रवाल, राहुल जिंदल आदि मौजूद थे।