Khabarwala 24 News Hapur: Hapur स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद मेले का शुभारंभ रामलीला मैदान में शहर कोतवाल नीरज कुमार ने किया।
देशभक्ति के होंगे कार्यक्रम (Hapur)
शहीद मेला समिति के प्रधान ललित अग्रवाल छावनी वाले, महामंत्री मुकुल त्यागी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद, संरक्षक अनिल आजादआदि ने अपने विचार रखे। प्रधान ललित छावनी वालों ने बताया कि 18 मई को विराट कवि सम्मेलन,25 मई को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम, 1जून को रंगमंच दिल्ली के कलाकारों द्वारा देश भक्ति पूर्ण भव्य नाटक, 10 जून को विशाल संगीत संध्या समेत प्रतिदिन कोई ना कोई कार्यक्रम अयोजित किए जाएंगे
देशभक्तों को फांसी पर लटकाया (Hapur)
दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर स्थित पीपल के पेड़ पर अंग्रेजों ने धौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया। पीपल का पेड़ वर्तमान समय में भी शहीदों की शहादत का साक्षी है। यह पेड़ वर्ष 1975 तक उपेक्षित खड़ा रहा, लेकिन 10 मई 1975 को पत्रकार स्वर्गीय कैलाश आजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ के नीचे शहीद दिवस मनाया । वर्ष 1976 में दस मई से शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुरु किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में चेतन प्रकाश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल दादरी वाले, सुधीर अग्रवाल चोटी , लोकेश छावनी वाले, विशाल गुप्ता ,राहुल जिंदल, विनोद गुप्ता हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, महामंत्री विकास त्यागी, ,हरेंद्र कौशिक, गुलशन त्यागी ,अनिल त्यागी, आदि बड़ी संख्या में देश भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया।