Khabarwala24 News Hapur : Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी एक किसान के नाम से दिल्ली और नोएडा की दो-दो बैंक शाखाओं में चार खाते खोलकर साइबर ठगों ने करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। तेलंगाना पुलिस किसान के घर पहुंची तो उसे खाता खुलने और लेनदेन के बारे में जानकारी हो सके। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी पदम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भाई नरेश कुमार ने अपना कोई भी खाता महेन्द्रा कोटक बैंक दिल्ली शाखा में नही खुलवाया था । 30 अप्रैल की शाम को तेलंगाना पुलिस उनके यहां पहुंचा और बताया कि उसके भाई नरेश कुमार के महेन्द्रा कोटक बैंक दिल्ली शाखा में दो खाते सूर्य इन्टरप्राइजेज के नाम से दिनांक नौ फरवरी 2024 को खोले गए हैं । इसी प्रकार के दो खाते एचडीएफसी बैंक में है तथा 26 फरवरी 2024 को सेक्टर 18 नोएडा में खोले गए । जिसमे करोड़ों का लेनदेन किया गया है। उसके भाई नरेश कुमार के आधार कार्ड में पता ग्राम नूरपुर जिला हापुड़ का है । इन खातों में ऑनलाइन साइबर ठगी का पैसा मंगवाया गया है । जबकि उसके भाई ने इनमें से कोई भी खाता नहीं खुलवाया है और न ही खाते का इस्तेमाल किया है।
साइबर ठगों और बैंक कर्मचारियों पर लगाया आरोप (Hapur)
अज्ञात साइबर ठगो ने बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। उसके भाई के साथ बैंक वालों ने मिलकर बड़ी धोखाधड़ी की है। पीड़ित ने बताया कि उसके भाई का एक व्यक्तिगत खाता महेन्द्रा कोटक में है जो कि 29 अगस्त 2017 से संचालित है । पीड़ित ने पुलिस से अनुरोध किया कि इस मामले की उच्च स्तर जांच कराई जाए और अज्ञात साइबर ठग व बैंको के द्वारा की गई मिलीभगत पर कार्रवाई की जाए।
क्या कहती है पुलिस
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है प्रयास किया जाएगा कि जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश किया जा सके।