Khabarwala 24 News Garhmukteshwar : Hapur (अमजद खान) गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी युवक संदिग्ध हालत में हाईवे किनारे घायल अवस्था में मिला था। घायल को उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजन ने उसके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सत्तार की कब्र को खुदवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गढ़मुतक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बदरखा निवासी शहनाज ने बताया कि उसके पति सत्तार को 28 अगस्त को गांव में रहने वाले दो युवकों ने घूमने के बहाने घर से बुलाया था। कुछ देर बाद सत्तार की सडक़ हादसे में गंभीर रुप से घायल हो जाने की सूचना मिली थी।
कब्र को खुदवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग (Hapur)
गंभीर हालत में सत्तार को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक सत्तार की पत्नी ने गांव के ही दो युवकों पर षडयंत्र रचकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में पीड़िता शहनाज ने डीएम और एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कब्र को खुदवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
शनिवार को मजिस्ट्रेट तहसीलदार पवन कुमार और पुलिस की मौजूदगी में गांव बदरखा में सत्तार की कब्र को खुदवाया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।