Khabarwala 24 News Simbhaoli(Hapur):(अमजद खान) Hapur थाना सिंभावली पुलिस ने धोखाधड़ी कर फाइनेंस कंपनी के लाखों रुपये गबन करने वाले आरोपी मैनेजर को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10.44 लाख रुपये बरामद किए हैं।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
सीओ आशुतोष शिवम में बताया है कि रविवार की देर रात को सिंभावली में स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड कंपनी के मैनेजर इंशाअल्लाह खां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी ब्रांच में सहायक मैनेजर के रूप में कार्य करने वाला युवक आगरा निवासी नरेंद्र सिंह करीब 12.4 लख रुपए लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने आनन – फानन में मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की टीम और सीओ (प्रशिशु) पीयूष कुमार की टीम द्वारा आरोपी मैनेजर बक्सर रेगुलेटर से स्याना जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया और 10.44 लाख रुपये बरामद कर लिए।