Khabarwala 24 News Dholana (Hapur): Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में देर रात एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में अचानक आद लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया और ऊंचा ऊंची लपटे उठने लगी। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में वह फैक्ट्री से बाहर निकले और दमकल केंद्र पर आग लगने की सूचना दी गई।
दमकल की टीम मौके पर पहुंची (Hapur)
कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की टीम करीब पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर थाना पुलिस भी सहयोग के लिए पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सास की।