Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर एक बाइक शोरूम में मंगलवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का सामान स्वाह हो गया। दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पिलर नंबर 143 के पास लक्ष्मी एजेंसी के नाम से बाइक का शोरूम है। मंगलवार रात को दुकान स्वामी शोरूम बंद कर चला गया था। देर रात्रि किसी समय अचानक शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो तुरंत इसकी सूचना शोरूम मालिक और दमकल केंद्र पर दी।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू (Hapur)
आग लगने की सूचना मिलते ही शोरूम स्वामी तुरंत मौके पर पहुंचा, लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच दमकलकर्मी आनन फान में मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लाखों रुपये का हुआ नुकसान (Hapur)
बताया गया कि आग लगने से शोरूम में खड़ी करीब 1 बाइक, कंप्यूटर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि करीब आठ से दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।