Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) Hapur जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में खड़ी कार में घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक आग लगा गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची । दमकलकर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत कर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बताया गया कि मोहल्ला त्रिलोकीपुरम की एक गली में अपनी कार खड़ी की हुई थी। रात के समय कार स्वामी घरेलू सिलेंडर से कार में गैस रिफिलिंग कर रहा था। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगता देखकर मोहल्लावासियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन, कामयाबी नहीं मिली।

आग लगने से जल गई कार (Hapur)
इसी बीच आग ने मोहल्ले के ही एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। मकान के कमरों में रखे सामान में आग लगने से वहां रखा सामान स्वाह हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।