Khabarwala 24 News Hapur: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव असौड़ा के अहसान नगर में कुछ लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पीडि़त ने अपने ही एक रिश्तेदार को नामजद कराते हुए थाने में तहरीर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांव निवासी मुसफिर ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे कुछ लोगों ने उसके घर के बाहर खड़ी सफारी कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने पर परिजन सहित पड़ोसियों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक गाड़ी पूरी तरह जल गई थी। पीडि़त ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोग बाइक पर आते दिखाई दिए है। जिन्हें देखकर प्रतीत हो रहा है कि कार में आग उन्हीं के द्वारा लगाई गई है। पीडि़त ने अपने एक रिश्तेदार को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
थाना हापुड़ देहात पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
